समय के अतिरिक्त वो कौन हो सकता भला,
सुख सरित सा जो झर रहा,दुःख ले जा सिरा रहा,
आज है जो कल नहीं, आगे मिलेगा क्या कभी,
यह बात समझा हमको रहा,
समय के अतिरिक्त वो कौन हो सकता भला
वह जो कभी रुकता नहीं,वह जो कभी थकता नहीं,
हो पथ विकट रास्ता विरल
जो बस चला ही जा रहा
समय के अतिरिक्त वो कौन हो सकता भला
न लक्ष्य जिसका कीर्ति
न ही वो पूजित मूर्ती
आदर्श हो, आदेश हो, या हो अनुरोध कोई
वो जो सभी को टलता,हांथों फिसलता जा रहा
समय के अतिरिक्त वो कौन हो सकता भला.
Thursday, January 3, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment