छ्न छ्न के चौखट सी
गिरी धुप चाँदनी पे उजली
ऊष्ण ऊष्ण हुए जो रोम
रोम जो उड़ कर बिखरी
तरल की ऐसी बह जायेगी
विरल ये हाँथ नहीं आएगी
कभी तो बांहों बिछ जायेगी
कभी दूर सिमट जायेगी
अनुराग से रोको
बंधो वाष्प बन
मेघ सा घेरो तो
रहेगी तुम्हारी बन
Tuesday, March 3, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
4 comments:
अनुराग से रोको
बंधो वाष्प बन
मेघ सा घेरो तो
रहेगी तुम्हारी बन
सुन्दर शब्दों से सजी रचना.
थोड़ी उष्ण थोड़ी मध्दम धूप सी गुनगुनी नज़्म
---
चाँद, बादल और शाम
बहुत सुंदर ..;
dhanyawad aapka.
Post a Comment